शिव मंदिर कुम्हार गली में तृतीय 108 सुन्दर कांड 12 अप्रैल को
श्री राम भक्त हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के प्राचीन शिव मंदिर कुम्हार गली में तीसरा 108 सुंदर कांड का आयोजन 12 अप्रैल को दोपहर बाद अढ़ाई बजे से आरंभ होगा। मन्दिर के पुजारी सुनील दत्त शर्मा एंव मंदिर समिति के सदस्य संदीप कश्यप दीपू ने बताया कि सुंदर काण्ड का शुभारंभ 12 अप्रैल को दोपहर बाद अढ़ाई बजे से होगा। सुंदर कांड का पाठ करने के लिए 108 भक्तों से सम्पर्क किया जा रहा है। इच्छुक भक्त जो पाठ करना चाहते है वो मोबाइल 70182 01557 व 88941 37444 पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।