युवा कांग्रेस ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस की कार्यप्रणाली की बैठक जिलाध्यक्ष पकंज राणा की अध्यक्षता में घुमारवीं में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी योगेश हांडा मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को जोश भरते हुए कहा कि संगठन को और मजबूत करने के लिए युवा को जोड़ा जाएगा तथा हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की तरफ से शिमला में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़े स्तर पर 24 तारीख को रोजगार आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की नामी गिरामी 50 कंपनियां अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी। बैठक के आयोजन के बाद युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने घुमारवीं गांधी चौक पर देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले का दहन किया और जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के दौरान युवाओं ने केंद्र के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने कहा कि अभी हाल में सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई है और एकाएक 50 रुपए बढ़ाना तर्कसंगत है। इससे पहले भी पैट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि कर मंहगाई को बढ़ावा दिया गया है। देश के अंदर लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, जिससे देश के गरीब तबके की कमर टूट गयी है। गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, पेट्रोल, डीजल के दाम आये दिन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हमारे देश में मुख्यत: लोग कृषि पर निर्भर है जिसकी वजह से हमारे देश के लोग आर्थिक दृष्टि से बहुत ज्यादा सुदृढ़ नहीं हैं। युवा कांग्रेस ने इससे पहले भी ज्ञापन प्रेषित करके राष्ट्रपति से गुहार लगाई कि केंद्र सरकार को आदेश जारी करें कि महंगाई पर रोकथाम लगाई जाए व घरेलू गैस सिलिंडर व पेट्रोल डीजल के दामों को कम कर के देश की जनता को राहत दिलवाई जाए। इस मौके पर पूर्व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश महेता, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक, महासचिव गौरव शर्मा, सचिव शिवम् शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक नितेश राणा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नितिन चड्ढा, थूमन ठाकुर सदर अध्यक्ष, अशोक कुमार नैना अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष विकास गर्ग, ब्लॉक युवा अध्यक्ष साहिल राणा, शहरी युवा अध्यक्ष मनिक रतवान, आईटी सेल दीपक, शुभम, निखिल राणा, मोहित, अर्पित खजूरिया, अमित शर्मा, अशुंल मौजूद रहे।