घालूवाल गांव में 90 ग्रामीणों का जांचा स्वास्थ्य, दी दवाइयाँ
हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव घालूवाल में सोमवार को सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा (अस्पताल) के अंतर्गत एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर डॉ. प्रदीप (हरोली) और उनकी मेडिकल टीम के सहयोग से संपन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स ने भी भाग लिया। शिविर के दौरान गांव के उपप्रधान अनिल जसवाल ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रयास संस्था का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण स्तर पर हर जरूरतमंद तक पहुंचाना केंद्र सरकार का सराहनीय कदम है। इस शिविर में 90 ग्रामीणों की जांच, 40 लैब टेस्ट, 10 मरीजों में शुगर, 9 में हाई ब्लड प्रेशर और 30 मरीजों में जोड़ों के दर्द की समस्या पाई गई। सभी मरीजों को मौके पर ही निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर के अंत में ग्रामीणों ने इस सेवा के लिए प्रयास संस्था और अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया। मधुमेह से बचाव के लिए संतुलित आहार आदि लेने के विस्तार से उपाय बताए गए।