254 कनाल खड़ी गेहूं जलकर राख
ऊना के निकटवर्ती गांव नंगड़ा व पेखुबेला में करीब 50 कनाल खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। यह आग अचानक हवा के झोंके के साथ चारों ओर फैल गई। इसमें पीडि़तों की फसल जल कर राख हो गई। खेतों से उठी लपटों को देखकर लोग आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन आग की प्रचंड लपटों के आगे बेबस हो गए। आग की सूचना फायर ब्रिगेड ऊना को दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने मौके पर पहुंचकर खेतों में लगी आग को बुझाया और साथ लगते गेहूं के खेतों व रिहायशी मकानों को सुरक्षित बचा लिया। पीडि़तों में रामपाल की 20 कनाल, उषा देवी की 11 कनाल, रवि चंद की 9 कनाल व राकेश कुमार व राजेश कुमार की 10 कनाल गेहूं की फसल व डीजल इंजन भी जल गए। करीब 3 लाख का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीमों ने गेहूं की फसलों में लगी आग को बुझा लिया है। उधर, पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
4 कनाल गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख
कटोहड़ खुर्द, वार्ड नंबर-5 पक्का परोह गांव के शनि मंदिर के समीप स्थित खेतों में अचानक आग लग गई, जिससे सुरेश कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी कटोहड़ खुर्द की लगभग 4 कनाल गेहूं की खड़ी फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग खेत के साथ लगते बेले से शुरू हुई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आग खेत तक पहुंच गई और पूरी फसल चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने व अग्निशमन कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट या किसी की लापरवाही को इसकी वजह माना जा रहा है। संबंधित प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। किसान सुरेश कुमार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, ताकि हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।
60 किसानों की गेहूं की खड़ी फसल स्वाह
हरोली के तहत पड़ते गांव भेणी खड्ड व पंडोगा में शुक्रवार को आग लगने से 60 किसानों की गेहूं की खड़ी फसल लगभग 200 कनाल जलकर राख हो गइ। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे भैणी खड्ड में गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई थोड़ी ही देर में हवा के चलते आग भड़कने लगी। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया व देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई तथा पंडोगा गांव तक पहुंच गई स्थ नीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी तथा खुद भी आग बुझाने के प्रयास करने लगे। दमकल की दो गाडिय़ां ऊना से मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक 60 किसानों की लगभग 200 कनाल भूमि पर लगी फसल स्वाह हो चुकी थी। इस घटना में लगभग 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।