पत्तन बाजार में खुलेगा पीआईयू का सब ऑफिस, एनओसी जारी
नादौन शहर के पत्तन बाजार में जल्द ही हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डिवेल्पमेंट का प्रोजेक्ट इंपलीमेंटेशन यूनिट का सब ऑफिस खुलेगा, जिससे शहर में रौनक बढ़ जाएगी। इस प्रोजेक्टर के तहत नादौन में टूरिज्म की गतिविधियों का संचालन होगा। यह कार्यालय एसडीएम नादौन के पुराने कार्यालय में खुला जाएगा। इस संदर्भ में नगर परिषद नादौन के अध्यक्ष शम्मी सोनी बीते दिनों मुख्यमंत्री सुक्खू से मिले थे। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को नादौन में पीआईयू का सब ऑफिस खोले जाने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते टूरिज विभाग सक्रीय हो गया है। विभाग ने इस संदर्भ में नगर परिषद नादौन को पत्र लिखकर सब कार्यालय खोले जाने बारे एनओसी मांगी है। शम्मी सोनी ने बताया कि शहर के हित में नगर परिषद नादौन ने टूरिज्म विभाग को एनओसी जारी कर दी है, ताकि टूरिज्म की गतिविधियां जल्द शुरू हो सकें। उन्होंने बताया कि नादौन में प्रोजेकट इंपलीमेंटेशन यूनिट का कार्यालय खुलने से टूरिज्म गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन शुरू हो जाएगा, जिसमें रिवर राफ्टिंग सेंटर, वाटर स्पोट्र्स पार्क, वेलनेस सेंटर सहित अन्य खेलों को बढ़ावा मिलेगा। नगर परिषद के अध्यक्ष शम्मी सोनी ने नादौन में पीआईयू का सब ऑफिस खोले जाने के निर्देश के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू का धन्यवाद किया।