नशे में धुत होकर दो युवाओं ने चोरी की केबल, डांग कवाली में सैर करके लौट रहे लोगों ने पकड़े, नहीं थे पहचान पत्र
चोरी करके केबल को ले जा रहे दो नशे में धुत युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। घटना सुबह तकरीबन 6:30 बजे की है, जब सैर सपाटे से लौट रहे लोगों ने डांग कव्वाली में इन दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा उन्होंने अच्छी खासी मात्रा में मोती केबल की तार बड़े-बड़े बोरों में छुपाई हुई थी। उनसे जब पूछा, तो उन्होंने कहा यह उनके ठेकेदार की है, जिसे वे घर पर ले जा रहे हैं, लेकिन जब बातचीत आगे बढ़ी तो सारा खुलासा हुआ। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। केबल तार को चोरी करके ले जाने की बात तो अलग है। अब पुलिस उसमें क्या कार्रवाई करेगी? यह विषय तो अलग से पुलिस और प्रशासन को देखना है, मगर इन दोनों युवकों के पास किसी तरह के कोई पहचान पत्र भी नहीं थे, जिससे लोगों को इन पर शक हुआ। प्रवासी युवक जो खुद को सगे भाई बता रहे थे। वे यह भी कह रहे थे कि नशा तो वे पिछले लंबे समय से कर रहे हैं। कल भी उन्होंने दिनभर शराब पी और आज भी सुबह-सुबह ही वे शराब पीकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। हमीरपुर में पिछले कुछ समय से कई चोरियां हुई हैं और इस तरह की चोरियां इसलिए मायने रखती हैं क्योंकि नशे में धुत यदि इस तरह के लोग चोरियों को अंजाम देंगे और वह भी जब उनके पास किसी तरह का कोई पहचान पत्र ही न हो, तो यह लोग यहां रह कैसे रहे हैं। क्या पुलिस की आंख इन पर नहीं पड़ रही है। यही सवाल है जो शहर वासियों को अखर रहा है। फिलहाल पुलिस इन दोनों सगे भाइयों को चोरी के आरोप में पकड़कर पुलिस स्टेशन ले गई है।
पुलिस कांस्टेबल को कहने लगे ठेकेदार
पुलिस के दो कांस्टेबल जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे, तो चोरी करने वाले दोनों युवक एक पुलिस कांस्टेबल को ठेकेदार कहने लगे। बता रहे थे कि उनके पास हमने काम भी किया है। उन्हें ऐसा लग रहा था कि अपने लोग पहुंच गए, अब डर काहे का, लेकिन जब उनको गाड़ी में बिठाकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, तब उनकी दारू उतर गई थी।