धर्मशाला में भाजपा का प्रदर्शन, पाक नागरिकों को वापस भेजने की मांग को लेकर निकाली रैली
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ और हिमाचल से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की मांग को लेकर धर्मशाला में सोमवार को कचहरी चौक से डीसी कार्यालय में रैली निकालकर भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस आंतकी हमले का मोदी सरकार पूरा बदला लेगी। प्रदेश भाजपा के महामंत्री त्रिलोक कपूर ने सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आंतकी हमले को लेकर जहां पूरा देश गुस्से में है और कांग्रेस सरकार चुप रहकर तामाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि क्यों सुक्खू सरकार अभी तक हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानियों को उनके देश जाने के आदेश नहीं दे रही। सरकार अभी तक यह आंकड़ा पेश नहीं कर पाई है कि प्रदेश में कितने पाकिस्तानी रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर मोदी सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही है। वहीं, कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि तुरंत पता लगाया जाए हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानियों की संख्या कितनी है और कब पाकिस्तान भेजा जाएगा।
डीसी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
त्रिलोक कपूर व अन्य नेताओं ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अभी तक जो फैसले लिए हैं, उनसे पाकिस्तानियों व आतंकियों की नींद उड़ चुकी है।
पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी: सरवीण
पूर्व मंत्री सरवीण चैधरी ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है, तभी आंतकबाद को जड़ से खत्म किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिसके ऊपर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि आज पूरा विश्व आतंकवाद को लेकर भारत देश के साथ खड़ा है।