देवताओं की विदाई के साथ लारजी मेला संपन्न
बंजार खंड की ग्राम पंचायत लारजी में तीन दिवसीय मेला रविवार को देवी-देवताओं की विदाई के साथ विधिवत रूप से संपन्न हुआ। पिछले तीन दिनों से मनाए जा रहे इस मेले में विभिन्न प्रकार की संस्कृति देखने को मिली। रविवार को कुल्लवी नाटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बंजार कांग्रेस के नेता घनश्याम शर्मा समापन समारोह के मुख्यातिथि रहे। लारजी पहुंचने पर ग्राम पंचायत प्रधान गुड्डू राम व उनकी पूरी टीम ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता घनश्याम शर्मा ने कहा कि मेले हमारे संस्कृति के प्रतीक है, जो हमारी संस्कृति और धार्मिक संस्कृति को बचाए रखे हुए हैं। उन्होंने लारजी मेले की सभी को बधाई दी। वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान गुड्डू राम ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला पहले एक दिन का होता था, लेकिन पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से पिछले दो वर्षों से इस मेले को तीन दिवसीय शुरू किया गया है। इस मौके पर लारजी पंचायत के कई महिला मंडलों ने कुल्लवी नाटी पेश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और देवता बड़ा छमाहूं के साथ आए हरिया ने कुल्लवी नाटी का आयोजन कर मेले की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डोला महंत, पूर्व खंड विकास अधिकारी लोतम राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।