अल्पसंख्यक समुदाय ने की आतंकी हमले की निंदा, डीसी और एसपी को सौंपा ज्ञापन, कुछ लोगों पर भय फैलाने का लगाया आरोप
दलित न्याय आंदोलन के राज्य महासचिव राज महें के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक सरोकारों पर आधारित ज्ञापन उक्त अधिकारियों को सौंपे। यह ज्ञापन ऊना जिले में रह रहे भारतीय नागरिक मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी व्यवसायिक समस्या व नमाज पढऩे को लेकर दिया। इसके साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों पर भ्रम और भय फैलाने का आरोप लगाया। राज महें ने बताया की भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश व पंजाब के मुस्लिम समुदाय से बहुत सारे परिवार जिला ऊना के संतोषगढ़ में करीब 30 से 50 सालों से रह रहे हैं और स्वां नदी में सब्जी लगाने व सब्जी फल बेचने का काम करते हैं। कुछ दिन पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने टाहलीवाल व उसके आसपास में लगने वाली सब्जी मंडियों में सब्जी की दुकानें लगाईं तो वहां पर कुछ अज्ञात लोग आए और उन्हें धमकाने लगे। उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिम लोग भारत के नागरिक हैं और भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल के स्थायी निवासी है व ऊना जिले में सब को रहते हुए 30 से 50 वर्ष हो गए हैं। सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहलगांव में हुई अप्रिय घटना को लेकर बहुत खेद प्रकट किया है और इस घटना की दिल से निंदा की है। सब भारतीय नागरिक हैं और उग्रवाद के खिलाफ सरकार के साथ हैं, यह भी आश्वासन दिया। सभी मुस्लिम लोगों ने कहा कि अब तक अमन, शांति व भाईचारे के तहत रहते आए हैं, आगे भी ऐसे ही रहना चाहते हैं। सब्जी बेचने का काम करके अपनी रोजी रोटी चलाना चाहते हैं। इसके साथ साथ सब हर शुक्रवार को टाहलीवाल में बनी मस्जिद में नमाज अदा करने जाते हैं और वहां पर जाने से भी कुछ लोगों ने इन्हें रोका है, इसलिए उपायुक्त से गुहार लगाई गई कि सब्जी मंडियों में दुकानें लगाने वालों की सुरक्षा के लिए इंतजाम किया जाए व नमाज पढऩे बारे जाने दिया जाए।