बुधान स्कूल में छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
बंगाणा उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुधान में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना एवं उन्हें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सक्षम बनाना था। प्रशिक्षण शिविर में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा कराटे, बेसिक सेल्फ डिफेंस तकनीकों तथा मानसिक रूप से सतर्क रहने के गुर सिखाए गए। छात्राओं ने प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लिया और आत्मरक्षा के विभिन्न प्रकार के अभ्यास करवाए गए। विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रशिक्षण में छात्राओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि उनमें सुरक्षा को लेकर जागरूकता भी बढ़ाते हैं। प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय के सभी शिक्षकों और अभिभावकों ने इस प्रकार के प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएं, ताकि छात्राएं आत्मरक्षा के लिए सक्षम हों।