आईपीएल: 8 सेक्टरों में बांटा धर्मशाला, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सर्विलांस व होटलों की चेकिंग सहित जांच-पड़ताल के कार्य शुरू
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने जा रहे आईपीएल मैचों के दौरान क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बंटा गया है। साथ ही क्रिकेट स्टेडियम को भी चार सेक्टरों में बांटा जाएगा। मैचों के दौरान जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बुधवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान जिला एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि धर्मशाला को आठ सेक्टर में बांटा गया है। इस बार मुंबई इंडियंस की टीम मैक्लोडगंज के धर्मकोट में ठहरेगी। ऐसे में एक नया सेक्टर बनाकर व्यवस्था की गई है। मैच दिन के दौरान सड़क के किनारे वाहन पार्किंग नहीं हो पाएगी। बेतरतीब पार्किंग पर कार्रवाई होगी। पार्किंग पुलिस मैदान धर्मशाला, सचिवालय, दाड़ी मेला मैदान, जोरावर मैदान, चिलगाड़ी रोड व डीआईजी कार्यालय में रहेगी। दर्शकों के लिए शट्टल बसों की व्यवस्था भी की गई है। इनमें डिस्प्ले भी किया गया है। स्टेडियम सुरक्षा को चार सेक्टर में बांटा गया है। चेकिंग के बाद ही दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा, जबकि स्टेडियम के बाहर पुलिस विभाग की ओर से निगरानी रहेगी। मैच में किसी भी प्रकार के ज्वलन पदार्थ, खाद्य सामग्री, श्लोगन, आपत्तिजनक श्लोगन, फ्लैग जिनका ऑब्जेक्शन है व अन्य चीजें ले जाने पर पांबदी रहेगी, जबकि मात्र मोबाइल को जांच के लिए ले जाता है। टीमों की मूवमेंट के समय ट्रैफिक को होल्ड किया जाएगा। सर्विलांस व होटलों की चेकिंग सहित अन्य जांच पड़ताल के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। पैराग्लाइडिंग भी मैचों के दौरान बंद रहेगी। आईपीएल मैचों की सुरक्षा के लिए 900 के करीब जवान तैनात किए जाएंगे। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए वन-वे व्यवस्था भी की जाएगी। सुबह 9 या 11 बजे तक वन-वे कर दिया जाएगा। एसएसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला में तीन मैच करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चार मई को धर्मशाला में नीट का एग्जाम भी है, तो उसके तहत ही व्यवस्था बनाई गई है। नीट छात्रों के लिए किसी भी प्रकार सड़क मार्ग से सेंटर में पहुंचने से नहीं रोका जाएगा। एसएसपी ने बताया कि पीजी कॉलेज धर्मशाला और अन्य संस्थानों में पार्किंग नहीं होगी, हालांकि उन्हें ड्रॉप करके वाहनों को बाहर ही पार्क कर पाएंगे। मैच के दौरान 25 से 30 हजार के करीब लोगों की अवाजाही रहेगी। इसके लिए जिला प्रशासन व एसपीसीए के साथ बैठकें हो रही हैं। प्रसारण का फीड पुलिस कंट्रोल रूम में भी रहेगा। कंट्रोल रूम स्टेडियम व एसपी ऑफिस में भी चल रहा है। 280 कैमरे शहर के लाइव फीड भी दे रहे हैं। टीमों की मूवमेंट के समय ट्रैफिक को होल्ड किया जाएगा। इसके लिए पांच से दस मिनट तक ट्रैफिक को रोका जाएगा।
आईपीएल मैच के दौरान ये मार्ग होंगे वन-वे
मटौर से चैतडू वाया बगली धर्मशाला आने के लिए ट्रैफिक को वन-वे किया जाएगा, जबकि धर्मशाला जाते हुए शीला-ढगवार रोड वन-वे किया जाएगा। पालमपुर व कांगड़ा को यहीं से गाडिय़ां जाएंगी। सुबह नौ या ग्यारह बजे से वन-वे व्यवस्था शुरू की जाएगी। टैक्सी चालक कचहरी चौक में ही यात्री छोड़ सकेंगे। इसके आगे स्टेडियम तक यात्रियों को पैदल जाना होगा। बीमार व बुजुर्ग लोगों को पुलिस सहयोग करेगी।