हवाई अड्डे के लिए प्रदेश सरकार तैयार अनुराग ठाकुर से भी करें मांग: धर्माणी
हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी के वरिष्ठ नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी से जाहू में मिला और हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर मांग पत्र सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि जाहू हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिले का संगम स्थल है इसलिए यहां पर हवाई अड्डे के निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि है और प्रदेश सरकार हवाई अड्डे का निर्माण प्राथमिकता से करवाएं। वरिष्ठ नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि वह स्वयं इस मांग को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से कर चुका हूं। भोरंज के विधायक सुरेश भी इस मांग को कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जाहू में हवाई अड्डा बनाने के लिए तैयार है, लेकिन यह कार्य केंद्र सरकार का है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से आह्वान किया कि वह इस मांग को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर से करें क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम को मनाना उनका कार्य है।