अब हमीरपुर व चंबा डीसी ऑफिस, को मिली बम से उड़ाने की धमकी
हिमाचल में मुख्य सचिव (सीएस) शिमला के कार्यालय, मंडी के डीसी ऑफिस के बाद अब हमीरपुर और चंबा के डीसी ऑफिसों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी दोनों जिलों के डीसी की ऑफिशियल ई-मेल पर प्राप्त हुई है। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद आज दोनों जगह दफ्तर को आनन-फानन में खाली कराया गया। सभी कर्मचारी दफ्तर से बाहर भागे। इससे कुछ देर के लिए कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मौके पर बम निरोधक दस्तों को बुला लिया और दफ्तर के भीतर जांच जारी है। पहलगाम आतंकी हमले की वजह से कर्मचारी ज्यादा डरे हुए हैं, खासकर चंबा में क्योंकि इस जिला की सीमाएं जम्मू-कश्मीर से लगती हैं। चंबा और हमीरपुर डीसी को ई-मेल किसने भेजी, पुलिस इसकी अभी जांच कर रही है।