मोदी सरकार सामाजिक न्याय के लिए संकल्पित: अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार द्वारा जातीय जनगणना के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक न्याय की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना को रोका और सर्वसमाज के अधिकारों पर वोट बैंक की राजनीति करते रहे। जनगणना का उद्देश्य सामाजिक समानता लाना है। हर समाज में कोई न कोई व्यक्ति गरीब है और ऐसे समाज और गरीब लोगों को सरकार के सामने आने वाले आंकड़ों का फायदा मिलेगा।
गरीब व्यक्ति के हित में होगी जनगणना
अनुराग ने कहा कि यह जनगणना गरीब व्यक्ति के हित में होगी। इस निर्णय से आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े सभी वर्गों का सशक्तिकरण होगा, समावेशन को बढ़ावा मिलेगा और यह वंचितों की प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि जनगणना में जातिगत गणना को पारदर्शी तरीके से शामिल किया जाएगा।