जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हमीरपुर जिले में की कड़ी निंदा, कैंडल मार्च से दिया आतंकवाद के खात्मे का संदेश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में जहां देशभर में रोष है, वहीं इस हमले में 28 बेगुनाह लोगों की जान चली गई। पहलगाम में हुई इस घटना को लेकर हमीरपुर के डीएवी स्कूल के छात्रों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भोटा चौक से गांधी चौक तक रैली निकाली। इस मौके पर छात्रों ने आतंकवाद खत्म करने का संदेश देते हुए कैंडल मार्च निकाली और मृतकों की श्रद्धांजलि दी। उपप्रधानाचार्य ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कश्मीर में गए पर्यटक वहां अपने लिए खुशियां ढूंढने गए थे, उनके साथ किया गया कृत्य बेहद निंदनीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस कृत्य में शामिल आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आज पहलगाम के मृतकों की स्मृति में स्कूल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है साथ ही बच्चे आतंकवाद को खत्म करने का संदेश दे रहे हैं।