गंगथ में कैंडल मार्च निकाल पहलगाम हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से बुधवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के गंगथ में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने किया। इस कैंडल मार्च में लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि ऐसे कायराना हमले देश की भावना को तोड़ नहीं सकते। उन्होंने कहा कि पूरा देश इन पीडि़त परिवारों के साथ खड़ा है। कैंडल मार्च के दौरान 'भारत माता की जय', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' जैसे नारे गूंजते रहे और क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति का माहौल देखने को मिला। कैंडल मार्च में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दविंदर सिंह मनकोटिया, कार्यकर्ता मनोहर, कुलदीप शर्मा, विशाल ठाकुर, सुरिंद्र शर्मा, नरेश शर्मा एवं असलम खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।