टीजीटी और जेबीटी पदों की भर्ती को तैयार चयन आयोग
लंबे इंतजार के बाद आखिर हमीरपुर स्थित हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग भर्ती के लिए तैयार हो गया है। भर्तियों के लिए पहला विज्ञापन इसी महीने के अंत तक जारी हो जाएगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर सिस्टम पर अभ्यर्थी अपने आवेदन कर सकेंगे। आयोग की वेबसाइट तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस वेबसाइट की लांचिंग करेंगे। आयोग ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सबसे पहले जिन भर्तियों के लिए आयोग विज्ञापन जारी करने के लिए तैयार हुआ है, उनमें टीजीटी के तीनों फॉर्मेट और जेबीटी शामिल हैं। टीजीटी में आट्र्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल के डेढ़ हजार के करीब पदों को भरा जाना है, जबकि 1000 के करीब जेबीटी के पद भरे जाएंगे। कुल मिलाकर 2000 से ज्यादा इन पदों को जल्द भरा जाएगा। वहीं, लंबे इंतजार के बाद आयोग की वेबसाइट तैयार हो चुकी है। इस वेबसाइट के जरिए ही अब नए सिस्टम को लागू किया जाएगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर सिस्टम आयोग लागू कर रहा है, जिसका मतलब यह होगा कि कोई भी अभ्यर्थी अलग-अलग किसी भी तरह की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक मर्तबा ही अपनी रजिस्ट्रेशन करवाएगा।
लाखों अभ्यर्थी करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
वेबसाइट को तैयार करवाना आयोग के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी थी, क्योंकि यह नए फॉर्मेट में आनी थी। अब एक साथ लाखों अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। हालांकि, आयोग ने अलग-अलग तीन पोस्ट कोड को ही शुरुआती स्टेज में शामिल किया है, ताकि कोई चूक न हो। यह प्रोसेस जैसे ही शुरू होगी, तो अलग-अलग अगले पोस्ट कोड का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। इस काम के लिए लगभग दो माह के भीतर ओटीआर सिस्टम के जरिए अभ्यर्थी अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे। इसके बाद भर्ती का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। वहीं, जिस सी-डैक कंपनी को इसका ज्मिा दिया है, वह अगला काम शुरू कर देगी।