बंबर ठाकुर गोलीकांड: एसआईटी ने हरियाणा से शूटर अजय को किया गिरफ्तार
बहुचर्चित बंबर ठाकुर गोलीकांड में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने हरियाणा के रोहतक से शूटर अजय को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने कई जगहों पर दबिश देकर अजय को पकड़ने में सफलता हासिल की और उसे देर रात बिलासपुर लेकर आई।
चार संदिग्ध और हिरासत में
इसके अलावा, एसआईटी ने रोहतक और दिल्ली बॉर्डर पर दबिश देकर चार और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक शूटर और स्थानीय युवक सौरभ पटियाल बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, सभी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए हुलिया बदल लिया था। आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से पुष्टि होने के बाद ही उनकी औपचारिक गिरफ्तारी की जाएगी।
होली के दिन हुआ था हमला
होली के दिन, सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर उनकी पत्नी के सरकारी आवास में हमला हुआ था। इस हमले में बंबर ठाकुर समेत तीन लोग घायल हुए थे। घटना के बाद राज्य सरकार ने एडीजी (ADG) के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी।
अब तक गिरफ्तार हुए आरोपी
इससे पहले पुलिस ने गोलीकांड से जुड़े शूटरों को ले जाने वाली बोलेरो गाड़ी के चालक रितेश, बंबर की रैकी कराने वाले मंजीत नड्डा और रोहित राणा, तथा नजफगढ़ से आरोपी सागर को गिरफ्तार किया था। चारों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
शूटरों की पहचान कर ली गई
एसआईटी ने इस गोलीकांड में शामिल रोहतक के रिटौली निवासी अमन और हरियाणा के एक अन्य युवक की भी पहचान कर ली है। इसके अलावा, घुमारवीं के जाहड़ी जंगल में गोलियां चलाने का अभ्यास करने वाले हरियाणा के शूटर की भी पहचान हो चुकी है।
एसआईटी प्रमुख एवं मंडी रेंज की डीआईजी सौम्या सांबशिवन ने कहा—
"गोलीकांड मामले में रोहतक से एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जब तक उनकी शिनाख्त नहीं हो जाती, यह कहना मुश्किल है कि वे आरोपी ही हैं।"
आगे क्या?
एसआईटी अब गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ कर मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।