पूर्व सरकार ने किया था मां जमासनी मंदिर के विकास का मास्टर प्लान तैयार: कंवर
राज्य भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हिंदू नववर्ष पर बंगाणा के ऐतिहासिक माता जमासनी मंदिर में रखे विशाल जागरण में शिरकत की। वहीं, मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद माता रानी का आशीर्वाद लिया। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि माता जमासनी मंदिर के विकास को लेकर हमने एक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि पूर्व धूमल सरकार और जयराम सरकार के कार्यकाल में मंदिर के विकास के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए थे। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि माता जमासनी मंदिर क्षेत्र में बड़े स्तर पर विकास कार्य किए गए हैं। इसमें एक विशाल हॉल, मंच और शौचालयों आदि का निर्माण शामिल है। इन सुविधाओं से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चरणजीत शर्मा, ह्यूमन राइट विंग के प्रदेश के चेयरमैन अजय ठाकुर, बीडीसी सदस्य राजेंद्र रिंकू, मास्टर रमेश शर्मा पूर्व प्रधान निर्मल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।