4.52 करोड़ रुपए से सुधरेगी लोगों की सेहत
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक सोमवार को डीसी एवं रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित बजट पारित किया गया। डीसी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 4 करोड़ 52 लाख अनुमानित बजट पारित किया गया है। यह राशि रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर खर्च की जाएगी। बैठक में अस्पताल में रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत विभिन्न मरम्मत कार्यों के लिए 10 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मशीनरी व अन्य उपकरणों की खरीद के लिए 4 लाख रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया है। बैठक में वर्तमान वित्त वर्ष में रोगियों को बेहतर व समय पर एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस वर्तमान वर्ष के लिए ईंधन व मरम्मत के लिए 12 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। डायग्नोस्टिक सेवाओं पर वर्ष 2024-25 में 36 लाख 40 हजार रुपए व्यय किए गए, जबकि वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इन बैठकों की कार्यवाही का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागराज पंवार तथा आयुष अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने किया। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव वीके मोदगिल, जिला कल्याण अधिकारी जीएल शर्मा सहित समिति के विभिन्न सरकारी एवं नामित सदस्य उपस्थित रहे।
डायलिसिस उपचार के लिए 1 लाख का बजट पारित
वर्तमान वित्त वर्ष में बीपीएल रोगियों के निशुल्क उपचार के लिए एक लाख तथा गरीब एपीएल परिवारों के कैंसर, टीबी के मरीजों के निशुल्क उपचार के लिए 1 लाख रुपए की राशि का बजट पारित किया गया है। निर्धन रोगियों के डायलिसिस उपचार के लिए 1 लाख रुपए का बजट पारित किया गया है। इसके अतिरिक्त दुर्घटना एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए 3 लाख, जानवरों के काटने पर निशुल्क उपचार के लिए 1 लाख का बजट पारित किया गया है।