शिक्षा निदेशालय के गठन पर अपना, फैसला वापस नहीं लेगी सरकार: रोहित
शिक्षा निदेशालय का गठन बरकरार रहेगा, जिसमें किसी तरह का नया फैसला नहीं होगा और सरकार अपने फैसले पर अडिंग है। सरकार इस मामले में न ही पुनर्विचार करेगी। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि हड़ताल में उस दिन कौन-कौन से शिक्षक शामिल थे, उसकी जानकारी ली जा रही है। स्कूलों में हाजिरी का रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है। सरकार का फैसला एकदम सही है और इसे वापस नहीं लिया जाएगा। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे प्राइमरी टीचर फेडरेशन (पीटीएफ) ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। पिछले दो दिन पहले पीटीएफ के राज्य अध्यक्ष सहित 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बावजूद इसके शिक्षक अपना आंदोलन वापस लेने को तैयार नहीं हैं। शिक्षकों ने तीसरे दिन भी शिक्षा निदेशालय में क्रमिक अनशन जारी रखा। तीसरे दिन शिमला जिले के 6 शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठे रहे।
मांगें न माने जाने तक जारी रहेगा क्रमिक अनशन : जगदीश
प्रदेश शिक्षा विभाग की चेतावनी व निदेशालय के बाहर धरना-प्रदर्शन की अनुमति न मिलने के बावजूद शिक्षकों ने यह आंदोलन किया था। शिक्षा विभाग के निर्णयों का विरोध जताते हुए सचिव शिक्षा के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी। पीटीएफ संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि क्रमिक अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर देती।