साहब! एक माह से नल में नहीं टपका पानी
सीएम साहब! एक माह से हमारे गांव में लगे नलों से पानी की एक बूंद तक नहीं टपकी है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। यह कहना है कुल्लू जिले की चौकी डोभी पंचायत के चौकी गांव के बाशिंदों का। सनद रहे कि जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ सटी चौकी डोभी पंचायत के चौकी गांव में एक माह से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। गांव में एक माह से पेयजल सप्लाई बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार बार-बार शिकायतें करने के बावजूद समस्या हल नहीं हो रही, जिसके चलते ग्रामीणों में जलशक्ति विभाग के प्रति भारी रोष है। आलम यह है कि घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बावड़ी से बर्तनों में पानी भरकर लाना पड़ रहा है। चौकी गांव के निवासी मनुज शर्मा, युवराज, सुनील, विवेक शर्मा, मीरा सहित अन्य का कहना है कि पानी की समस्या के कारण लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या बारे जलशक्ति विभाग को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। इसके चलते यह समस्या एक माह से जस की तस बनी हुई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प में भी इस संबंध में शिकायत की लेकिन वहां से भी कोई समाधान नहीं हुआ और तब भी समस्या वैसी ही है। ग्रामीणों के अनुसार पहले कुल्लू शहर की आपूर्ति सुचारु करने का विभाग ने बहाना लगाया, लेकिन उसके बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जलशक्ति विभाग जानबूझ कर समस्या का समाधान नहीं कर रहा और हर साल लिफ्ट मोटर ठीक करने में कोताही बरततता है। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि जलशक्ति विभाग कुल्लू को शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु करने बारे निर्देश दिए जाएं ताकि ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में पानी के लिए और दिक्कतें न झेलनी पड़ें।