सीबीआई,ईडी केंद्र के हाथ,विमल नेगी मामले मे केंद्र क्यों नही कर रही जाँच, राजनैतिक रोटियां सेकना भाजपा करें बंद-सूर्या बोरस,जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य
स्वर्गीय विमल नेगी रहस्यमयी देहांत मामले मे किन्नौर के रिकांग पिओ मे शनिवार शाम 5 बजे ज़िला के लोगो समेत भाजपा के कार्यकर्ताओ ने केंडल मार्च निकाला। यह केंडल मार्च परिवार जनो की तरफ से होना था लेकिन भाजपा के पदाधिकारियों ने इस केंडल मार्च को हाईजेक कर अपनी रैली बनाने का काम किया और भाजपा के कार्यकर्ताओ ने भाजपा समर्थित नारे बाज़ी भी की है। यह बात जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सूर्या बोरस ने रिकांग पिओ मे आयोजित प्रेस वार्ता मे कही है। सूर्या बोरस ने कहा कि भाजपा किन्नौर के नेता सूरत नेगी केंडल मार्च के दौरान परिवार जनो को पीछे करते हुए अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे थे वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओ द्वारा केंडल मार्च जो शांति पूर्ण तरीके से निकलना था उसे राजनैतिक रंग देने का पूर्ण प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता प्रदेश स्तर पर भी स्वर्गीत विमल नेगी के देहांत मामले मे सीबीआई की जाँच की मांग कर रहे है।जबकि सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन है और केंद्र मे भाजपा की सरकार है।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को ज़ब कोई मुद्दा नही मिलता तो वे लोगो की भावनाओं का फायदा उठाकर उसे राजनैतिक ढंग देकर अपनी राजनीति चमकाने का काम करते है।उन्होंने कहा कि भाजपा विमल नेगी मामले मे सीबीआई जाँच को लेकर रोजाना ब्यान बाज़ी कर रही है लेकिन भाजपा के ही मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद राम स्वरूप शर्मा की भी रहस्यमयी मौत हुई थी और उनके परिवार जनो ने सीबीआई के जाँच की मांग की थी लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने उस वक़्त सीबीआई की जाँच नही करवाई जिसको लेकर राम स्वरूप शर्मा की धर्म पत्नी ने हालही मे एक ब्यान भी जारी किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगो की भावनाओं को राजनैतिक ढंग देकर अपनी राजनैतिक रोटी सेकने का काम बंद करें अन्यथा जनता करारा जवाब देगी। जिसका जवाब भाजपा के पास नही होगा।इस दौरान उनके साथ किन्नौर कांग्रेस के ज़िला प्रवक्ता कुलवंत नेगी,कार्यालय सचिव भरत लाल नेगी,ज़िला महासचिव राज कुमार नेगी,कांग्रेस के सक्रिय सदस्य शेर सिंह ठाकुर व अन्य भी मौके पर मौजूद रहे है।