हीरे की चमक कभी नहीं जाती : राकेश, आशीर्वाद समारोह में बच्चों को तिलक लगाकर नीट परीक्षा के लिए दीं शुभकामनाएं
मिनर्वा स्टडी सर्किल घुमारवीं में नीट परीक्षा को आत्मविश्वास से देने के लिए एक आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मिनर्वा स्टडी सर्किल के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने तिलक लगाकर बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा परीक्षा में धैर्य बनाए रखने की सलाह दी। स्टडी सर्किल के मुख्य प्रबंधक राकेश चंदेल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप हमारे हीरे हैं, हीरे की चमक कभी नहीं जाती। हमें भरोसा है कि सभी बच्चों ने कड़ी मेहनत की है और मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती, जिंदगी में जरूर सफलता हासिल होगी। उन्होंने कहा कि हमेशा अपने ऊपर विश्वास बनाये रखें। कोई भी परीक्षा हमारे जीवन का केवल हिस्सा है, इसमें कोई सफल होगा कोई असफल होगा लेकिन पढ़ाई हमेशा जीवन मे काम आती है। मिनर्वा संस्थान के संस्थापक प्रवेश चंदेल ने कहा कि जीवन में कई राहें हैं, पढऩे वाला बच्चा किसी भी स्थान पर जा सकता है। पढ़ाई एक ऐसी चीज है, जिसे कोई छीन नहीं सकता। अक्सर देखा जाता है कि पढ़ाई के दौरान कई बच्चे टूट जाते हैं। प्रतिस्पर्धा का दौर है हो सकता है जिस चीज़ को आप हासिल करना चाहते हैं वह आपको न मिले लेकिन ऐसा भी नहीं है कि जिंदगी के सभी दरवाजे बंद हो जाएंगे। अच्छी शिक्षा आपको उच्च स्थान पर पहुंचाती है। बुधवार को नीट के सभी मापदंडों का अनुसरण करते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया। राकेश चंदेल ने बताया कि इस परीक्षा को करवाने का उद्देश्य प्रवेश परीक्षा से पहले बच्चों का परीक्षा में उत्साह व संयम बनाए रखने में सहायता प्रदान करेगा। इसके बाद आत्मविश्वास से परीक्षा देने के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। एमडी स्वदेश चन्देल ने बताया कि नीट 2024 में भी मिनर्वा स्टडी सर्कल के 53 छात्रों का चयन हुआ था और इस वर्ष भी बेहतर परिणाम की संभावना है। संस्थान में नीट 2026 के लिए बैच 12 मई से शुरू हो रहा है और जेईई मेंस का बेच भी चल रहा है। इस मौके पर आरती चंदेल, प्रशांत चंदेल आदि मौजूद रहे। बता दें कि मिनर्वा स्टडी सर्किल में कोचिंग के लिए बच्चों को खास ऑफर रखे गए हैं। जमा दो कक्षा में 85 से 88.99 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को टयूशन फीस में 15 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 90 से 94.99 प्रतिशत अंक वाले बच्चे को 25 प्रतिशत छूट, 95 से 98.99 अंक प्राप्त करने वाले को 50 प्रतिशत छूट व 99 से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले को ट्यूशन फीस में 100 प्रतिशत छूट का प्रावधान रखा गया है।