आशीष बुटेल ने किया रजेहड़ पंचायत भवन का लोकार्पण
विधायक आशीष बुटेल ने सोमवार को विकास खंड पालमपुर की रजेहड़ पंचायत में 10.5 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतें प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। प्रदेश सरकार पंचायतीराज व्यवस्था को ओर अधिक मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास जहां पंचायत में कानून व्यवस्था बनाने की अहम जिम्मेदारी रहती है। वहीं गांव-गांव सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन भी किया जाता है और लोगों तक सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों का लाभ पहुंचता है। उन्होंने कहा कि 9.80 करोड रुपए की लागत से रामपुर-रजेहड़-सारसावा वाया कपेण संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लगभग 11 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्मित होने से रजेहड़ क्षेत्र सहित 11 पंचायतों के हजारों लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने रजेहड़ में खेल मैदान की निर्माण के लिए चरणबद्ध नंबर तरीके से 5 लाख, श्मशानघाट में स्टोर बनाने के लिए 2 लाख, शहीद स्मारक में शेड के निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर पार्षद दिलबाग, शशि राणा, खंड विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान शशि पाल, सार्थक सूद आदि मौजूद रहे।
नैहण में बनाया जाएगा विद्युत सब-स्टेशन
आशीष बुटेल ने कहा कि गेहड़ से सपैडू सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिस पर 6.75 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंडबाड़ी में बन रहे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की बिजली समस्याओं के समाधान के लिए नैहण पंचायत में नया विद्युत सब स्टेशन बनाया जाएगा।