अटल टनल के पास सुविधाओं को लेकर डीसी ने अधिकारियों से की चर्चा
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने सोमवार को अटल टनल के पास सुविधाओं को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। गत दिनों डीसी ने पीओ हिम ऊर्जा को अटल टनल के साउथ पोर्टल क्षेत्र का दौरा कर यहां लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे के संचालन के लिए बिजली की आवश्यकता का आकलन करने के निर्देश दिए थे तथा सौर ऊर्जा के माध्यम से इसकी आपूर्ति करने के लिए स्पेसिफिकेशन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे, ताकि जल्द यहां कैमरे को स्थापित किया जा सके। बैठक में परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा ने जानकारी दी कि सोलर पैनल की स्पेसिफिकेशन तय कर इसके मुताबिक टेंडर की प्रक्रिया को अमल में लाया गया है। डीसी ने वन विभाग को केंद्र सरकार की यहां सुविधाएं सृजित करने के लिए आवश्यक ढांचे के निर्माण कार्य के लिए अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि अटल टनल के साउथ पोर्टल के क्षेत्र में स्वच्छता के साथ-साथ टॉयलेट निर्माण का कार्य प्रगति पर है तथा साथ ही सोलंगनाला में टॉयलेट की व्यवस्था पूर्ण रूप से कर दी गई है। धुंधी में भी वेंडिंग जोन के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है, जहां पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए जल्द आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक में एसडीएम मनाली रमन शर्मा, डीएफओ एंजेल चौहान सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।