हर दुर्गम गांव तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ: डोगरा, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा ने जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय चंबा में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं की गहराई से समीक्षा की और दुर्गम क्षेत्रों तक योजनाओं के लाभ सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़ी योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई। विजय डोगरा ने अधिकारियों को कहा कि सरकार द्वारा समाज के वंचित वर्गों के लिए बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं को केवल कागज़ों तक सीमित न रखा जाए, बल्कि जमीनी स्तर पर इनका प्रभाव दिखना चाहिए, विशेषकर उन गांवों में जहां अब तक योजनाओं की पहुंच नहीं हो पाई है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार में सहयोगी बनाने के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थियों को योजनाओं की पूरी जानकारी मिले और वे समय पर लाभ उठा सकें। विजय डोगरा ने बताया कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग जून माह में चंबा जिला का दौरा करेगा, जिसके लिए सभी संबंधित विभागों को बीते तीन वर्षों में योजनाओं के लाभार्थियों की सूची, बजट आवंटन, वास्तविक व्यय और प्रगति रिपोर्ट तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, संवेदनशील संस्थाओं के सक्रिय पदाधिकारियों की सूची भी आयोग को भेजने को कहा ताकि स्थानीय स्तर पर प्रभावी संवाद और क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। इससे पहले जि़ला कल्याण अधिकारी चमन शर्मा ने विजय डोगरा का शाल व टोपी भेंट कर स्वागत किया। बैठक में जि़ला प्रबंधक सुनाभ शर्मा, सहायक प्रबंधक अखलाख खान, तहसील कल्याण अधिकारी अक्षय कुमार, महिला एवं बाल विकास अधीक्षक राजेश राय और जि़ला समन्वयक मनोहर नाथ मौजूद रहे।