पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन
पहलगाम में सैलानियों के ऊपर किए गए हमले व उनकी नृशंस हत्या के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के गो रक्षा प्रमुख संजीव चौहान बजरंगी के नेतृत्व में बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल ठज्ञकुर, सहसंयोजक सुरेश सोनी, गगरेट बजरंग दल के रवि पटियाल, अमित, मेजर सुरेंद्र, गब्बर सिंह, हरदेव, सौरभ, अजय, बालकृष्ण व अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अंब-हमीरपुर चौक के बीचों बीच पाकिस्तान के झंडे को पांव के तले रौंदा और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पाकिस्तान को अब उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए और इस हमले में मारे गए सैलानियों के परिवारजनों को इंसाफ दिलाना चाहिए। नेताओं ने कहा कि यह पाकिस्तान की एक बहुत ही कायरता पूर्ण हरकत है, जिसे कोई भी भारतवासी स्वीकार नहीं करेगा।