'भारत माता की जय' के नारों से गूंजा बिलासपुर, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के लगाए नारे, पुतला फूंका
जेएंडके के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के विरोध में जिला बिलासपुर के मुस्लिम वर्ग ने जमा मस्जिद के प्रधान हारुन मोहम्मद एवं मुस्लिम आर्गेनाइजेशन के महासचिव मोहम्मद रफी के नेतृत्व में आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतला फूंका। जामा मस्जिद के प्रधान हारुन मोहम्मद एवं मुस्लिम आर्गेनाइजेशन के महासचिव मोहम्मद रफी ने कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादियों को सजा देने की मांग। जामा मस्जिद के प्रधान हारुन मोहम्मद ने कहा कि आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुख की घड़ी में हम सभी पीडि़त परिवारों और देश के साथ सीना तानकर खड़े हैं। मुस्लिम संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने कहा कि केंद्र सरकार को इन आतंकवादियों को उनकी भाषा में ही मुंहतोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने सभी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और अमन और शांति बनाए रखने की भी अपील की।
पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन घुमारवीं इकाई की एक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ इंजीनियर होशियार सिंह चंदेल द्वारा की गई। सबसे पहले मंगलवार को ज्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही हाल ही में दिवंगत सेवानिवृत्त लाइनमैन रोशन लाल के आकस्मिक निधन पर भी शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक का मुख्य फोकस पेंशनर्स की लंबित मांगों पर रहा। पेंशनर्स ने वर्ष 2016 से 31 मार्च 2023 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों के रिवाइज्ड पे स्केल की राशि और महंगाई भत्ते की किस्तों की अब तक घोषणा न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा समय पर वित्तीय लाभ न देना पेंशनर्स के साथ अन्याय है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।