राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले में कुश्ती प्रतियोगिता शरू
राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं में मंगलवार को कुश्तियों का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि संदीप धवल ने अखाड़ा पूजन सहित अन्य रीति-रिवाजों का पालन करते हुए कुश्तियों का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यातिथि संदीप धवल
को एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने शाल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया।ग्रीष्मोत्सव मेले में दो दिन तक कुश्ती प्रतियोगिता चलेगी। 9 अप्रैल को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
कुश्ती प्रितियोगता में पुरुष व महिलाएं दोनों ही दंगल में अपना दमखम दिखाएंगे।इस कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल सहित बाहरी राज्यों के पहलवान भाग लेते हैं। लोग दूर-दूर से आकर सीर खड्ड के किनारे होने वाली छिंज का लुत्फ उठाते हैं। राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले में कुश्ती प्रतियोगिता में बड़ो के साथ छोटे बच्चे भी अपना दमखम दिखा रहे थे। जानकारी के अनुसार मेले में बड़ी माली,हिमाचल कुमार,बिलासपुर केसरी महिला वर्ग की कुश्तीयो और सामान्य कुश्तियो का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले बुधवार को होंगे। जानकारी के अनुसार हिमाचल कुमार की कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतियोगी पहलवान हिमाचल का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके लिए हिमाचल स्थाई निवासी प्रमाण पत्र और आधार कार्ड होना अनिवार्य है। वही बिलासपुर केसरी कुश्तीयो के लिए प्रितियोगी पहलवान बिलासपुर का स्थायी निवासी होना चाहिए।