6 लोगों की जलशक्ति विभाग ने पाइपें की जब्त
गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल का दुरुपयोग भी शुरू हो गया है। कई लोग पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं तो कुछ लोगों के लिए पेयजल कनेक्शन अपने किचन गार्डन की सिंचाई का साधन बन गए हैं। बुधवार को जलशक्ति विभाग के कर्मियों ने विकास खंड गगरेट की अंबोटा पंचायत में पेयजल दुरुपयोग के आधा दर्जन से अधिक मामले पकड़े हैं। जलशक्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल पेयजल कनेक्शन से पाइपें लगाकर किचन गार्डन की सिंचाई कर रहे इन पेयजल कनेक्शनधारकों की पाइपें जब्त की गई हैं, लेकिन अगर भविष्य में फिर ऐसा पाया गया तो ऐसे पेयजल कनेक्शन प्लग होंगे। बेशक पानी की बूंद-बूंद को बचाने के संदेश जलशक्ति विभाग समय-समय पर देता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह संदेश मायने नहीं रखते। गर्मी के मौसम में खासकर पेयजल किल्लत की शिकायतें कई इलाकों से आती हैं, लेकिन इसके लिए भी वही लोग जिम्मेदार हैं जो गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हैं। सभी को सुगम पेयजल सप्लाई सुनिश्चित हो इसके विपरीत कुछ लोगों की प्राथमिकता पेयजल कनेक्शन से अपने किचन गार्डन की सिंचाई है। घर में उगी सब्जी का स्वाद चखने को मिले, इसके लिए कुछ लोगों पेयजल किल्लत पैदा कर कुछ लोगों को सुचारु पेयजल सप्लाई से ही मरहूम कर रहे हैं। विकास खंड गगरेट की अंबोटा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में लगातार पेयजल किल्लत की शिकायतें कुछ लोगों द्वारा की जा रही थीं। इस पर बुधवार को जब विभागीय कर्मी इलाके की गश्त पर निकले तो पाया कि कुछ नलों में तो पानी की बूंद तक नहीं टपक रही थी, जबकि कुछ घरों में पेयजल कनेक्शन से पाइपें लगाकर किचन गार्डन की सिंचाई की जा रही थी। नियमानुसार पेयजल कनेक्शन से पाइप लगाकर सिंचाई नहीं की जा सकती, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर कुछ लोग गर्मी के मौसम में लगने वाली सब्जियों की सिंचाई में मशगूल थे। यही नहीं बल्कि कई स्थानों पर तो पाइप सीधे पेयजल कनेक्शन से लगाकर किचन गार्डन में छोड़ रखी थी और ये भी देखने वाला कोई नहीं था कि पानी व्यर्थ में तो नहीं बह रहा है। विभागीय कर्मियों ने ऐसे छह घरों से पाइपें जब्त की हैं। जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता पंकज कुमार का कहना है कि लोग गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई सुचारु रखने में सहयोग दें और पेयजल कनेक्शन से सीधे सिंचाई न करें। उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ ऐसा करने वालों की पाइपें जब्त की हैं बल्कि अगली बार ऐसे लोगों के पेयजल कनेक्शन ही प्लग कर दिए जाएंगे।