आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का समय : बिंदल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को भाजपा ने राज्य के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किए। इसी क्रम में शिमला जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में सीटीओ चौक पर विशाल प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधीश शिमला को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गई कि प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजे। डॉ. बिंदल ने कहा कि यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, अपितु यह भारत की आत्मा पर सीधा हमला है।
प्रदेश की सुरक्षा ताक पर
बिंदल ने कहा कि अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए प्रदेश की सुरक्षा को ताक पर रखना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में पाकिस्तान से आए हुए लोगों को संरक्षण दे रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक है। डॉ. बिंदल ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति अब हिमाचल तक फैल चुकी है। उन्होंने कहा, देश पहले ही बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के दुष्परिणाम भुगत रहा है, अब अगर हिमाचल में भी यही गलती दोहराई गई, तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी।