निजी भूमि व तीन जंगलों में लगी आग, 15.14 लाख का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर 55 लाख की संपत्ति बचाई
नादौन में रिहायशी मकानों के आस पास तीन जगह आग लगने से करीब 15.14 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने की खबर मिलने पर अग्निशमन केंद्र नादौन की टीम ने तीनों जगह पर आग पर काबू पाकर करीब 55 लाख की संपत्ति का नुकसान होने से बचा लिया है। आग बुझाने वाली टीम में फायरमैन विकेश कुमार, राकेश कुमार, देश राज व राज कुमार आदि शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार नादौन के बेहा गांव में भागों देवी पत्नी सुरेश कुमार के रिहायशी मकान के पास निजी भूमि के जंगल में आग लग गई, जिससे खैर,चीड़ सहित अन्य पेड़ पौधे झुलस गए हैं, जिससे करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। अग्निशमन केंद्र नादौन की टीम ने करीब 20 लाख की संपदा बचा ली है। इसमें स्लेट पोश मकान दो कमरे बरामदा, सिद्वबाड़ी मंदिर, रसोईघर व अन्य संपदा शामिल है। दूसरी घटना गुजरेड़ा गांव में हुई, जहां करीब 5 हजार के पेड़ पौधे झुलस गए हैं। जबकि अग्नि शमन की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाकर गांव के परवेज मोहम्मद की दुकान, सलीम अकवर व लेख राज का रिहायशी मकान बचा लिए हैं। तीसरी आग की घटना कांगू के मालग गांव में हुई, जहां करीब 9 हजार की वन संपदा को नुकसान हुआ है, जबकि अग्निशमन केंद्र नादौन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाकर व्यासा देवी, विजय कुमार, दलजीत सिंह, सोहण लाल, राजेंद्र कुमार की करीब 25 लाख की संपदा बचाई है। अग्निशमन केंद्र नादौन के अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार भाटिया ने बताया कि आग की घटना की खबर मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंच कर करीब 55 लाख का नुकसान होने से बचा लिया है।