पतलीकूहल में 26 ग्राम चिट्टे सहित व्यक्ति काबू
पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम ने जंर 16 मील में 26 ग्राम चिट्टे सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार जब पतलीकूहल पुलिस की टीम 16 मील में हॉट एयर बैलून कैंप के समीप गश्त पर थी, तो उस समय एक व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान अमित गुप्ता (38) पुत्र सुशील कुमार निवासी फ्लैट नंबर 9 एंजल अपार्टमैंट, भादल कॉलोनी जीरकपुर, एसएएस नगर मोहाली, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने अमित गुप्ता के खिलाफ पुलिस थाना पतलीकूहल में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करने के बाद बरामद नशे की खरीद-फरोख्त का पता लगाने के लिए आगामी जांच शुरू कर दी है और आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया भी जारी है।