केलांग में जिलास्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की जगत ङ्क्षसह करेंगे अध्यक्षता
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग स्थित पुलिस परेड मैदान में धूमधाम से जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय के सभागार में समस्त विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध एवं जिम्मेदारीपूर्वक सुनिश्चित करें, ताकि समारोह का आयोजन सफल एवं भव्य हो। उन्होंने बताया कि समारोह के अवसर पर पुलिस, होमगार्ड, केंद्रीय पाठशाला तथा केलांग के विभिन्न स्कूलों की टुकडिय़ों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी। समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे। वह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के पश्चात वह भव्य परेड की सलामी लेंगे। मुख्यातिथि के संबोधन के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर समारोह की शोभा बढ़ाने का आह्वान भी किया। बैठक का संचालन एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।