चिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यीकरण व झूलों की करें मर्मत: नैय्यर
नगर के प्रतिष्ठित सार्वजनिक स्थल चौगान नंबर-4 स्थित चिल्ड्रन पार्क का विधायक नीरज नैय्यर की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में एसडीएम चंबा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, एसडीओ, जेई और संबंधित वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक ने पार्क की जमीनी स्थिति का गंभीरता से जायजा लिया और मौके पर ही अधिकारियों को झूलों की शीघ्र मरम्मत, पार्क के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा उपायों की सुदृढ़ता के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को आदेश दिए कि जल्द से जल्द झूलों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे चंबा के बच्चों को सुरक्षित और सुंदर मनोरंजन स्थल मिल सके। विधायक ने कहा कि बच्चों की सुविधा और खुशहाली सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, और ऐसे सार्वजनिक स्थलों को सुव्यवस्थित बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है।