रूस ने यूक्रेन में किए मिसाइल, ड्रोन हमले, नौ लोगों की मौत, 70 घायल
रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई और छह बच्चों सहित 70 अन्य लोग घायल हो गए। यूक्रेन के प्राधिकारियों ने वीरवार को यह जानकारी दी। 'कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन' ने अपने 'टेलीग्राम' चैनल पर बताया कि रूस ने कीव पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। प्रशासन ने बताया कि कम से कम 45 ड्रोन का पता लगाया है। यूक्रेन की वायुसेना बाद में इन आंकड़ों को अद्यतन करेगी। हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दक्षिण अफ्रीका की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही रोककर स्वदेश लौट रहे हैं।