बद्दी में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
औद्योगिक नगर बद्दी के चक्का रोड पर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में वीरवार सुबह भीषण आग लगने से लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है। आग लगने का कारण पास के गेहूं के खेत में लगाई गई आग को बताया जा रहा है, जो अनियंत्रित होकर गोदाम तक पहुंच गई। गोदाम की मालकिन सीमा ने इस घटना को साजिश करार देते हुए पड़ोसी खेत के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सुबह करीब पौने बजे लगी, जब पास के खेत में गेहूं कटाई के बाद बचे भूसे को जलाया गया। हवा के साथ आग तेजी से फैली और देखते ही देखते गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सीमा ने बताया कि उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। करीब एक घंटे बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी। गोदाम में रखा सारा कबाड़ जलकर राख हो गया। सीमा ने कहा कि खेत के मालिक ने पहले भी उन्हें गोदाम को आग लगाने की धमकी दी थी। उनका दावा है कि यह आग जान-बूझकर लगाई गई थी, जिसके पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि खेत के मालिक ने जान-बूझकर भूसे में आग लगाई, जो हमारे गोदाम तक पहुंच गई। यह कोई हादसा नहीं, बल्कि साजिश है। सीमा ने सरकार से इस नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है और पुलिस से मामले की गहन जांच की अपील की है। दमकल विभाग की कई गाडिय़ों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया लेकिन आग लगने के कारण गोदाम के बीच रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो चुका है और गोदाम मालिक को लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।