नदारद रहने वाले गुरिल्ला सदस्यों को 20 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
जिला मुख्यालय ढालपुर में सोमवार को एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन की मासिक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता महिला अध्यक्ष धनवंती ठाकुर ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उच्च न्यायालय में चल रहे मामले की सूची को अंतिम रूप देना रहा, लेकिन कुछ सदस्यों के नदारद रहने से सूची फाइनल नहीं हो पाई। ऐसे में नदारद रहने वालों को 20 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया गया है। इस मौके पर अखिल भारतीय गुरिल्ला संगठन के चेयरमैन प्रीतम सिंह ठाकुर ने कहा कि बैठक में नदारद रहने वाले गुरिल्ला स्वयं सेवी सुनिश्चित करें की उन्हें उच्च न्यायालय दिल्ली में चल रहे मामले का हिस्सा रहना है या नहीं। अगर वे मामला का हिस्सा रहने चाहते हैं, तो 20 अप्रैल तक सूची में अपना नाम दर्ज करवा दें। ऐसा न करने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ स्वयं-भू नेता अलग से याचिका लगा रहे हैं, जो गुरिल्लाओं के हक में नहीं है। उन्होंने स्वयं-भू नेताओं से ऐसा न करने का आग्रह किया है, ताकि गुरिल्लाओं के मामले में आपत्ति लगने से नुकसान हो सकता है। उन्होंने गुरिल्लाओं से अपील की है कि वे स्वयं-भू नेताओं के झांसे में न आए और संयम से काम लें। इस दौरान आंगमो देवी, अनूप राम, राम सिंह, मनसुख, पन्ना लाल, राम प्रकाश, सोभा राम, भुवनेश्वरी, दीप लता, वीन देवी आदि उपस्थित रहे।