शवबाड़ी मेले में होगी स्टार नाइट, स्थानीय अवकाश घोषित
शिवबाड़ी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मेला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। पहली बार हुआ है कि शिवबाड़ी मेले के दौरान उपमंडल गगरेट में शनिवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके चलते अब विद्यार्थी व कर्मचारी भी शिवबाड़ी मेले का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देने के लिए लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी ऑडिशन चले। करीब 39 स्थानीय कलाकार पहली बार शिवबाड़ी मेले में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मंगलवार को शिवबाड़ी मेले को लेकर एसडीएम गगरेट ने भी रिव्यू बैठक बुलाकर तैयारियों को अंतिम रूप देने का प्रयास किया। विधायक राकेश कालिया ने शिवबाड़ी मेले को लेकर जिस प्रकार दिलचस्पी दिखाई है, उससे इस मेले का स्तर काफी ऊपर उठा है। हालांकि, सदियों से शिवबाड़ी मेला चलता आ रहा है, लेकिन पहली बार है कि शिवबाड़ी मेले को लेकर विधायक राकेश कालिया के दखल के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को शिवबाड़ी मेले के दृष्टिगत स्थानीय अवकाश घोषित किया है, अब तक महाशिवरात्रि महोत्सव मंडी, अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में ही बालीवुड व पंजाबी कलाकार आकर अपनी प्रस्तुतियां देते थे, लेकिन पहली बार है कि जब शिवबाड़ी मेले में भगवान भोलेनाथ का स्तुतिगान करने के साथ कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने पर विवश करेंगे। एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि शिवबाड़ी मेले को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान वृद्ध व दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए ई-कार्ट की सुविधा भी उफलब्ध करवाई जाएगी, जबकि मंदिर परिसर में वन-वे सिस्टम ही रहेगा। शिवबाड़ी मेला सदियों से अध्यातम व मनोरंजन का स्थानीय लोगों के लिए विशेष साधन रहा है। यहां लोग भगवान भोलेनाथ का आर्शीवाद लेने के साथ मेले में लगे झूलों व अन्य साधनों से मनोरंजन करते आए हैं , लेकिन इस बार मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी लोगों के मनोरंजन का विशेष साधन होंगे।