जल्द बनाएंगे आनी की 60 सड़कें: विक्रमादित्य
जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में 136 वर्षों से आयोजित हो रहे 4 दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेला देवी-देवताओं की भावभीनी विदाई के साथ संपन्न हो गया। समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। 7 मई से शुरू हुए इस प्राचीन एवं पारंपरिक मेले में क्षेत्र के आराध्य देव शमशरी महादेव, पनेउई नाग देवता, देवरी नाग देवता, बयुंगली नाग देवता, ओलवा के कुलक्षेत्र महादेव और कुंईर के ब्यास ऋषि ने शिरकत की। मेले में 4 दिनों तक खूब रौनक रही। मेले के दौरान जहां दिन भर महिलाओं और स्कूली बच्चों की नाटियां (लोक नृत्य ), महिलाओं की रस्साकशी, रंगोली और लोक गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं। वहीं, रात में आयोजित सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल के लोकप्रिय गायकों के अलावा स्थानीय कलाकारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने मेले में बेहतरीन प्रस्तुति देने के लिए पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी के छात्रों को 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम के मौके पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सेस राम आजाद, यूपेंद्रकांत मिश्रा, बंसी लाल कौशल, परस राम, एसडीएम निरमंड एवं कार्यभारी एसडीएम आनी मनमोहन सिंह, एसई लोक निर्माण विभाग पासंग, एसई बिजली बोर्ड राकेश सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, मेला कमेटी के सदस्य, स्थानीय लोग और विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि शामिल रहे।
सड़क मार्ग का किया लोकार्पण
इससे पूर्व विक्रमादित्य सिंह ने मुहान से मरैछ 4.375 किलोमीटर लंबे संपर्क सड़क मार्ग और शैलपुत्री माता मंदिर से शाई गांव तक 900 मीटर संपर्क सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र की 60 सड़कों को जल्द बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-4 के तहत इन सभी सड़कों को स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा आनी में लोक निर्माण विभाग का मंडल बनाने को लेकर भी विचार किया जाएगा। इस मामले को कैबिनेट में प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जलोड़ी जोत टनल की एलाइमेंट को स्वीकृति मिलने के बाद इसके निर्माण को लेकर करीब 3 हजार करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है। जल्द इस पर कार्य शुरू होगा।
नगर पंचायत आनी के पुनर्गठन की मांग
इस दौरान आनी क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह से नगर पंचायत आनी के पुनर्गठन की मांग को लेकर भी मुलाकात की, जिस पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि आनी को नगर पंचायत बनाने को लेकर सरकार प्रयासरत है और जल्द इसे घोषित कर दिया जाएगा।
देश की सुरक्षा के लिए केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी सरकार
इस अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव को लेकर कहा कि जब देश की सुरक्षा की बात है, तो हिमाचल प्रदेश केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने हमलों में मारे गए शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।