हिमाचल: नशे में गाड़ी चलाने पर 13,165 चालान, 1300 गिरफ्तार
हिमाचल में वर्ष 2024 में पुलिस ने ड्रंकन ड्राइविंग के कुल 13,165 चालान किए हैं। इस दौरान 1300 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि 3391 मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए भेजे गए। यह जानकारी राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। एक जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों में शिमला जिला सबसे आगे रहा, जहां 2078 चालान किए गए और 224 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 535 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए भेजे गए। दूसरे नंबर पर मंडी जिला रहा, जहां 1493 चालान और 268 गिरफ्तारियां हुईं व 397 लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई। सोलन जिले में 1376 चालान, 158 गिरफ्तारी और 477 लाइसेंस निलंबन के लिए भेजे गए। बद्दी में 1333 चालान और 98 लोगों को पकड़ा गया, जबकि बिलासपुर में 1128 चालान के साथ 113 गिरफ्तारी और 450 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए भेजे गए। चंबा में 831 चालान, 116 गिरफ्तार और 365 लाइसेंस निलंबन को भेजे गए। हमीरपुर जिले में 446 चालान और 145 लाइसेंस व कांगड़ा जिले में 1273 चालान के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। किन्नौर में 411 चालान, 19 गिरफ्तारी और 18 लाइसेंस निलंबन व लाहौल-स्पीति में 189 चालान, 64 मामलों में लाइसेंस निलंबन की सिफारिश की गई।