उपायुक्त ने किया 'अपराजिता' कैलेंडर का विमोचन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मिलेगी नई उड़ान: मुकेश रेपसवाल
बेटियों के सम्मान, सशक्तिकरण और शिक्षित भविष्य को समर्पित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को चंबा में नई पहचान मिली है। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में तैयार किए गए प्रेरणादायक कैलेंडर 'अपराजिता' का विमोचन अपने कार्यालय कक्ष से किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह कैलेंडर न केवल एक सूचना माध्यम है, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और व्यवहार को प्रोत्साहित करने का एक प्रभावशाली प्रयास भी है। उन्होंने कहा कि चंबा जैसे पर्वतीय और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जिले में बेटियों को प्रेरणा और सम्मान देना एक सामाजिक उत्तरदायित्व है, जिसे यह कैलेंडर बखूबी निभाएगा। इस विमोचन कार्यक्रम में अतिरिक्त जि़ला दंडाधिकारी अमित मैहरा, महिला एवं बाल विकास अधीक्षक राजेश राय तथा जि़ला समन्वयक मनोहर नाथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। कैलेंडर की हर एक पंक्ति और तस्वीर बेटियों की असीम संभावनाओं और आत्मबल को दर्शाती है, जो आने वाली पीढिय़ों को जागरूक करने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।