पांगी घाटी में 33/11 केवी लाइन की ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू: ललित
एपीएमसी चेयरमैन ललित ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से एक अहम जानकारी साझा करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा पांगी घाटी में 33/11 केवी विद्युत लाइन के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई सीएम सुक्खू जी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में संभव हो पाई है। ललित ठाकुर ने लिखा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र की पांगी घाटी की वर्षों पुरानी मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राज्य सरकार ने जो कदम उठाया है, वह ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री जी ने हाल ही में पांगी दौरे के दौरान इस परियोजना की घोषणा की थी और महज कुछ ही दिनों में ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी, हमारी सरकार की संवेदनशीलता, तत्परता और वचनबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने आगे लिखा कि पांगी घाटी के समस्त निवासियों को इस बड़ी सौगात के लिए दिल से बधाई और शुभकामनाएं। यह सिर्फ शुरुआत है—हम सब मिलकर आने वाले समय में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे, ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है। ललित ने मुख्यमंत्री सुक्खू का पांगीवासियों की भावनाओं को समझने और त्वरित निर्णय लेने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में पांगी घाटी को बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से युक्त कर एक आदर्श आदिवासी क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह टेंडर प्रक्रिया न केवल पांगी में बेहतर बिजली आपूर्ति की दिशा में एक पहल है, बल्कि यह समावेशी व संतुलित विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।