विवि 3 वर्ष से देख रहा स्थायी कुलपति की नियुक्ति की राह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल कुल्लू कॉलेज के प्राचार्य मनदीप से मिला। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति के लिए मांग रखी। एबीवीपी कुल्लू इकाई अध्यक्ष अभिनव कश्यप ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला लगभग 3 वर्षों से स्थाई कुलपति की नियुक्ति की राह देख रहा है। विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति के न होने के कारण विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं, जिससे छात्रों एवं कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। एबीवीपी को उम्मीद है कि इस विषय पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की जल्द नियुक्ति के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।