पहलगाम की घटना को लेकर दुकानदारों ने निकाला कैंडल मार्च
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में निर्दोष लोगों के नरसंहार के विरोध में सेक्टर 41 डी की मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव ग्रोवर के नेतृत्व में शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने नारों और मोमबत्तियों की रोशनी के बीच सभी दुकानों के आगे जाकर रोष मार्च का समर्थन प्राप्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव ग्रोवर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पीडि़त परिवारों के साथ है। उनके नापाक इरादों के पीछे बैठे उनके आकाओं की भी उलटी गिनती शुरू हो गई है। आज देश भर में कोई ऐसी जगह नहीं जहां के लोगों ने इस घटना की निंदा न की हो। हमारे देश के सभी लोग इस वारदात के खिलाफ एकजुट हैं और मांग करते हैं कि दोषियों को भी उसी प्रकार से सजा दी जाए जिस प्रकार से उन्होंने हमारे भाइयों को मारा। यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि धर्म पूछ कर चुन-चुन कर वहां लोगों को मौत के घाट उतारा गया। उन्होंने कहा कि इस सब के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, जो कि जांच में सामने आ चूका है। ऐसे में हम सभी देशवासी मांग करते हैं कि इस बार हमारे प्रधानमंत्री मोदी सर्जिकल स्ट्राइक से ऊपर की कार्रवाई करें, ताकि पाकिस्तान की कमर तोड़ी जा सके और भविष्य में वो कभी फिर से इस तरह की कार्यवाही करने से पहले लाख बार सोचे।