खटारा एंबुलेंस बनी नशेडिय़ों का अड्डा
नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर-5 के शिव मंदिर के समीप बीते वर्षों से खड़ी खटारा एंबुलेंस को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर ने की। बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर वार्ड नंबर-5 के बाशिंदों ने एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। इसमें इस एंबुलेंस का तुरंत हटाने की मांग की गई। कपिल ने एसडीएम को अवगत करवाया कि यह एंबुलेंस नशेडिय़ों का अड्डा बन गई है, जिसमें शराबी सायं होते ही बैठ जाते हैं, जिससे रात्रि को आने-जाने वाले राहगीरों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों का वहां से आना-जाना मुश्किल हो रहा है। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।