नक्शा पायलट कार्यक्रम में प्रदेश की चार शहरी निकायों का चयन
नादौन नगर परिषद क्षेत्र भूमि का नक्शा पायलट कार्यक्रम के तहत ड्रोन द्वारा 3डी मैप तैयार किया जा रहा है, जिसका कार्य तेजी से चला हुआ है। इस कार्य की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम राकेश शर्मा ने की। एसडीएम ने बताया कि नक्शा पायलट कार्यक्रम में देश की 152 शहरी निकायों में से हिमाचल प्रदेश की चार शहरी निकायों का चयन हुआ है, जिसमें से नगर परिषद नादौन को भी चुना गया है। शिमला से आए हुए भूव्यवस्था अधिकारी मनीष सोनी ने नक्शा पायलट के बारे में लोगों को जागरूक किया और उन्होंने बताया कि नगर परिषद नादौन के क्षेत्र का ड्रोन सर्विस-3डी टेक्नोलॉजी व लीडार सैंसर व 20 निडार कैमरा से पूरा होने वाला है और जल्द ही इसका डिजिटल मैप बनने के बाद भू-अभिलेख विभाग द्वारा इसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। नक्शा पायलट प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य शहरी निकायों में भूमि की स्टेट जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना, जमीन के मालिकाना हक को लेकर झगड़े और सालों तक चलने वाले मुकदमे को खत्म करना, शहरी भूमि प्रबंधन में सुधार होगा। इस बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष शम्मी सोनी व पार्षद संदीप जैन, सुषमा अवस्थी, मनोरमा देवी, सुमना कुमारी, तहसीलदार रोहित कंवर, नायब तहसीलदार वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।