कैंथली पुल के समीप खाई में गिरी कार
तीसा मार्ग कैंथली पुल के समीप गुणों नाला के पास एक कार नंबर एचपी 44-3394 करीब सौ फुट गहरे नाले में जा गिरी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी को मालिक खुद ही चला रहा था। कार के नीचे गिरने से चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तीसा हॉस्पिटल इलाज के भेज दिया। पता चला है कि यह गाड़ी तीसा से चंबा की और आ रही थी और अचानक से गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी सीधे गहरे नाले में जा गिरी। पुलिस मौके दुर्घटना पर पहुंच गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकला जा रहा है जिस कारण सड़क के दोनों तरफ अन्य गाडिय़ों का जाम लग गया है।