बिजली लाइन में स्पार्किंग से गेहूं की फसल जली
बिजली सबडिवीजन कोटला के साथ लगते गांव में किसानों की गेहूं की फसल राख हो गई। किसानों ने बताया कि स्पार्किंग से यह हादसा पेश आया है। किसानों ने जैसे-तैसे पानी का इंतजाम कर आग को फैलने से रोका, नहीं तो आसपास और भी तबाही मच सकती थी। विभाग के जुगाड़ सिस्टम से हादसा पेश आया है। अगर कल को उक्त स्थान पर कोई हादसा होता है, तो इसका कौन जिम्मेदार होगा? विभाग के एक अधिकारी ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मैं छुट्टी पर हूं मुझे जानकारी नहीं है। किसानों का कहना है कि खेतों के बीचों-बीच बिजली बोर्ड के पोल से स्पार्किंग होती रहती है। हैरानी की बात है कि मीटर बॉक्स जमीन पर पोल के साथ सटाकर रखा गया है। इसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि खाली पड़े मीटर बॉक्स को केवल पोल पर चढऩे या फ्यूज डालने के लिए सहारे के लिए रखा गया है। कनिष्ठ अभियंता संजीव कौशल के मुताबिक बिजली लाइन में टहनी फंसने के कारण लोड अचानक बढ़ गया और फ्यूज यूनिट के पास स्पार्किंग हुई, जिससे आग लग गई। एसडीओ रमेश बधण का कहना है कि मैं अभी छुट्टी पर हूं मुझे जानकारी नहीं है। संबंधित जेई को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए जाएंगे।